Sports

जालन्धर : मैनचैस्टर के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया को छठे ही ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा के आऊट होने पर (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) यानीकि डीआरएस (DRS) सवालों के घेरे में आ गया। हुआ यूं कि केमार रोच (Kemar Roach) के तीसरे ओवर में गेंद रोहित शर्मा के पैड पर टकराकर विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope) के हाथों में समा गई। वेस्टइंडीज टीम ने कॉट बिहाइंड की अपील की। तो मैदानी अंपायरों ने नॉट आऊट करार दे दिया।

रोहित शर्मा आउट 

 rohit sharma photo, rohit sharma images

वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया तो थर्ड अंपायर (Third Umpire) ने रोहित शर्मा को आऊट करार दे दिया। जबकि वीडियो में देखने से ऐसे लग रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड से टकराई है।

रोहित शर्मा की पत्नी 

रोहित शर्मा को आऊट होता देखकर मैच देख रही उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी हैरान हो गई। रितिका की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

 rohit sharma photo, rohit sharma images

वहीं, टीवी पर अपने आऊट होने का वीडियो देखकर रोहित भी परेशान दिखे।

IND v WI : Question raise on DRS after rohit dismissal

उधर, सोशल मीडिया पर डीआरएस को लेकर एक बार फिर से भूचाल आ गए। क्रिकेट फैंस ने डीआरएस पर सवाल तो उठाए ही साथ ही साथ थर्ड अंपायर की जमकर ट्रोलिंग की।