Sports

नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में चोटिल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह टीम में शामिल हो गए हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी।

शिखर धवन की चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर

शिखर धवन का घुटना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के दौरान चोटिल हो गया था जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। ऐसा लग रहा था कि धवन एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है।

शिखर धवन के स्थान पर मयंक अग्रवाल

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई (PTI) से कहा था कि चयन समिति ने टीम प्रबंधन से सलाह के बाद शिखर धवन के स्थान पर मयंक अग्रवाल के नाम की सिफारिश की है।