Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: धर्मशाला के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में मैच से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे क्विंटन डी कॉक काफी पसंद हैं। वो उन भव्य बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक हैं जो मैं हमेशा से बनने की ख्वाहिश रखता था। लेकिन कभी नहीं बन पाया। पहली नजर में वो मुझे कुमार संगकारा और ब्रायन लारा की याद दिलाते हैं। उम्मीद है कि वो कप्तान के रूप में भी अपनी बल्लेबाजी से इसकी कीमत चुकाए।' 

PunjabKesari
गंभीर ने पिच को लेकर कहा, 'भारत एक युवा टीम है जो अपना काम आगे बढ़ाने के लिए देख रही है। धर्मशाला एक बहुत बड़ा मैदान नहीं है और ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण विज्ञान बताता है कि गेंद तेजी के साथ जाती है। क्योंकि हवा वहां पतली होती है। अगर बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच होती है तो इसका मतलब ये है कि वहां गेंद सीमा रेखा पार जाएगी।'