Sports

कानपुर : भारतीय विकेटकीपर रिधिमान साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को मैदान पर नहीं उतरे। जानकारी के मुताबिक साहा गले में जकड़न के कारण मैदान में नहीं उतरे। साहा ने चौथे दिन 61 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत पांच विकेट 51 रन पर गंवाने के बाद भारत ने वापसी की। 

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘रिधिमान साहा के गले में जकड़न है। इससे विकेटकीपिंग में उसकी मूवमेंट पर असर पड़ रहा था। उनकी जगह पांचवें दिन केएस भरत विकेटकीपिंग करेंगे।' साहा को ऋषभ पंत की जगह टीम में रखा गया था क्योंकि पंत को विश्राम दिया गया है। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 345 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही लेकिन भारतीय गेंदबाज कीवी टीम को 296 पर रोकने में कामयाब रहे। दूसरी पारी में भारत ने 234/7 के स्कोर के साथ न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पांचवें दिन लंच ब्रेक तक महमान टीम ने एक विकेट गंवाकर 79 रन बनाए।