Sports

मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

PunjabKesari
धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।' धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, ‘देखिए यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।' 

PunjabKesari
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 256 रन का लक्ष्य बेहद की आसान रहा और टीम ने कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर के शतकों की बदलौत एक भी विकेट गंवाए बिना 37.4 ओवर में 258 रन बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर किया। वार्नर ने 112 गेंदों पर 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 जबकि फिंच ने 114 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 110 रन बनाए।