Sports

तिरूवनंतपुरम : ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रही भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीम के अनधिकृत टेस्ट में भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 164 रनों पर सिमेटकर भारत ए टीम ने भी मजबूत शुरुआत की थी। कप्तान शुभमन गिल तो इस दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने रितुराज और रिकी भुई के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए टीम पहले खेलने उतरी थी लेकिन उन्होंने मात्र 20 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवरों में ही तीन मेडल फेंककर तीन विकेट चटका लिए। दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मैच के दौरान इतनी खराब रही कि उनके तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान एडन मार्कराम, पीटर मलान, हैनरिक क्लासेन शून्य पर आऊट हुए। 

इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खूब पसीने भी छुड़वाए। डेन पाइडिट ने 33, मार्को जेनसन ने 45 तो वियान मुल्डर ने 21 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 29 रन देकर तीन तो कृष्णापा गौतम ने 64 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्पिनर शहबाज नदीम को भी दो विकेट मिले।

बता दें कि भारतीय ए टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। वह पहले मैच के कप्तान होंगे जबकि दूसरे मैच में रिधिमान साहा कप्तानी का दायित्व निभाएंगे। बहरहाल कर्नाटक के हरफनमौला के गौतम के बीमार होने के कारण हरफनमौला जलज सक्सेना को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमें
भारत ए :
शुभमन गिल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत, के गौतम, शाहबाज नदीम, शरदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, विजय शंकर, जलज सक्सेना।
दक्षिण अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान) टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एंगिडि, जार्ज लिंडे, पीटर मालान, एडी मूरे, सेनुराम मुथुस्वामी, मार्को जांसेन,डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिच क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।