Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रणजी विजेता विदर्भ और शेष भारत के बीच ईरानी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में एक गेंदबाज को दोनों हाथों से बाॅलिंग करते हुए देखा गया। आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रह चुके विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने शेष भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दोनों हाथों से गेंदबाजी की। हालांकि अक्षय बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में वह दाएं हाथ से आफ स्पिन करते भी नजर आए। 

अक्षय ने दोनों हाथों से गेंदबाजी ही नहीं की बल्कि शेष भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पवेलियन भी भेजा। अय्यर के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मैदान में उतरे और फिर अक्षय ने दाएं हाथ से गेंदबाजी की शुरूआत की। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। 

पहली पारी में बने 330 रनों

शेष भारत की पारी सिर्फ एक दिन ही चल पाई और इस दौरान टीम ने 300 रन बाए। शेष भारत टीम की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन हनुमा विहारी (114 रन) और मयंक अग्रवाल (95 रन) ने बनाए।