Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तान आैर न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को अबू धाबी में खेले गए वनडे मैच के दाैरान ऐसी घटना घटी, जिसे देख एक बार फिर क्रिकेट जगत सहम उठा। मैच के दाैरान पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके बाद वह चक्कर खाने लगे। पारी के 13वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक फर्ग्युसन की गेंद हेलमेट की ग्रिल पर लगी। इस समय वह 16 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद लगते ही वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

पहले ठीक दिखे फिर अचानक खाने लगे चक्कर
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद इमाम असहज हो गए। उन्होंने बल्ला छोड़ दिया और जमीन पर लेट गए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए आैर उन्होंने इमाम से हाल पूछा। उस समय इमाम बिल्कुल ठीक नजर आ रहे थे। मैदान पर डॉक्टरों ने काफी देर तक उनकी जांच की, लेकिन वह बार-बार आंख बंद कर रहे थे। यहां तक कि उन्हें खड़े होने तक में परेशानी हो रही थी। लेकिन जैसे ही फिजियो वापस जाने लगे तो पीछे खड़े इमाम अचानक चक्कर खाने लग पड़े। इसके बाद फिजियो ने उन्हें मैदान के बाहर ले जाना ही ठीक समझा।

उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जांच में साफ हुआ कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। डाॅक्टर ने कहा कि इन्हें कोई चोट नहीं आई है। इसके बाद पीसीबी ने ट्वीट किया, "इमाम उल हक के सभी स्कैन सही आए हैं। वह टीम से जुड़ेंगे और टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे।"