Sports

ब्रिजटाउन: केमार रोच ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया। वही टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज के पास अब कुल 339 रन की बढ़त हो गई है।
PunjabKesari
दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिसमें 18 विकेट गिरे। मेजबान टीम के पहली पारी के 289 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 30.2 ओवर में आउट हो गई। रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले। आपको बता दे कि इस सदी में यह छठा मौका है जब इंग्लैंड की टीम किसी टेस्ट पारी में 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई। इससे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79, 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 81, 2009 में किंग्सटन में 51, 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 72 और पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन पर ढेर हुई थी।
PunjabKesari
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर केनसिंगटन ओवल में किसी टेस्ट पारी का न्यूनतम स्कोर भी बना। इससे पहले 1997 में टीम इंडिया और 2017 में पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। दोनों ही टीमें क्रमश: 81-81 रन पर ऑलआउट हुई थीं। इंग्लैंड ने इस मैच में अनुभवी स्टुअर्ट ब्राड को छोड़कर सैम कुरेन को अंतिम एकादश में शामिल किया था जो गलत फैसला साबित हुआ । इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 30 रन था जिसके बाद रोच ने कहर बरपाना शुरू किया । होल्डर ने जो रूट (चार) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया । बेन स्टोक्स को रोच ने इसी अंदाज में पवेलियन भेजा जबकि मोईन अली फाइन लेग पर जोसेफ को कैच देकर लौटे। इंग्लैंड ने पांच रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए।