Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया सहित सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और 14 जुलाई तक चलने वाले क्रिकेट के इस महा मुकाबले में 10 टीमें भाग ले रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी बहुत से रिकाॅर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी लेकिन इससे पहले उन रिकाॅर्ड्स पर एक नजर डालते हैं जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गए। 

PunjabKesari

2003 वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका ने कनाडा के खिलाफ आक्रामक गेंदाबीज करते हुए लीग मैच में उन्हें 36 रन पर ढेर कर दिया था जोकि अब तक का सबसे कम स्‍कोर है।

PunjabKesari

वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वालों की सूची में ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं। उन्‍होंने 46 मैच खेले हैं। वहीं पोंटिंग ने बतौर कप्‍तान 29 मैच खेले हैं और ये भी एक रिकाॅर्ड है। इसी के साथ ही 45 मैचों के साथ सचिन दूसरे नंबर पर हैं। 

PunjabKesari

एक एडिशन में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम है। उनके बल्ले से 2015 में चार शतक निकले थे। कुमार संगाकारा से पहले वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में ऑस्‍ट्रेलिया के मार्क वॉ (1996) और मैथ्‍यू हेडन (2007) के अलावा भारत के सौरव गांगुली (2003) ने तीन-तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।  

PunjabKesari

वर्ल्‍ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍ग्रा का है जिन्होंने 1999, 2003 और 2007 वर्ल्‍ड कप में भाग लिया और 39 मैचों में 71 खिलाड़ि‍यों को अपनी गेंद का निशाना बनाया। 

PunjabKesari

महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम एक वर्ल्‍ड कप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। उन्‍होंने 2003 वर्ल्‍ड कप में 673 रन बनाए थे। वहीं 2278 रन के साथ वर्ल्‍ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। इस दौरान उन्‍होंने 45 मैचों खेले जिसमें से 6 शतक शामिल हैं।

PunjabKesari

ऑस्‍ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप में 6 विकेट गंवाकर 417 रन बनाए थे जो वर्ल्‍ड कप इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 

PunjabKesari

2015 वर्ल्‍ड कप में मार्टिन गप्टिल ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेली थी, जोकि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी थी। वहीं दूसरे नम्बर पर क्रिस गेल है जिन्होंने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी और ऐसा उन्होंने 2015 में ही किया था। 

PunjabKesari

ऑस्‍ट्रेलिया रिकॉर्ड 5 बार विजयी रही है जिसमें 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 जीत हासिल की। इसके बाद भारत और वेस्‍टइंडीज का नम्बर आता है जिन्होंने 2-2 बार ट्राॅफी अपने नाम की है। श्रीलंका और पाकिस्‍तान ने एक-एक बार बाजी मारी है।