Cricket

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी का कहना है कि भारत के साथ उनके देश के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने में आईसीसी को मदद करनी चाहिए क्योंकि यह उसकी जिम्मेदारी है। मनी ने एक अखबार को दिेए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इसके बारे में पहले ही 'आईसीसी' में अनौपचारिक स्तर पर बात कर चुका हूं। अब मैं 'पीसीबी' में हूं और इसे अधिक प्रभावी ढंग से रखूंगा ताकि 'आईसीसी' सभी देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाए सुनिश्चित करे।’  उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होता है तो वे 'आईसीसी' टूर्नामेंट में हमारे साथ क्यो खेलते हैं।’
sports news, cricket news hindi, pakistan cricket, ICC, Bilateral series, PCB  chief, BCCI
भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से पूरी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। पाकिस्तानी टीम 2012-13 में भारत दौरे पर आई थी लेकिन उस समय कुछ ही मैच खेले गए थे। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है। 
PunjabKesari
पीसीबी ने 'बीसीसीआई' से सात करोड़ डालर के मुआवजे की मांग की है जिस पर 'आईसीसी' की विवाद निपटान समिति ने अभी फैसला नहीं सुनाया है। भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानूनी तौर पर वह इसे मानने को बाध्य नहीं है। मनी ने कहा, ‘दुर्भाग्य की बात है और आईसीसी के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ कि दो क्रिकेट बोर्ड एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हों। मैं आईसीसी प्रमुख होता तो बातचीत के जरिए यह मामला सुलझाने की कोशिश करता ।’