Sports

आकलैंड: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पर अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। एक दिवसीय विश्व कप छह फरवरी से सात मार्च तक छह शहरों में खेला जाएगा। आकलैंड के अलावा वेलिंगटन, हैमिल्टन, टौरंगा, डुनेडिन और क्राइस्टचर्च में मैच होंगे। 

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सीईओ आंद्रिया नेलसन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ मैदानों पर खेले जाए।' भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि दुनिया भर में महिला क्रिकेट को लेकर रूचि बढना अच्छी बात है। उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलने का अहसास हमेशा खास होता है। न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में खेलने को लेकर हम सभी रोमांचित हैं।' आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं और यह उसी दिशा में एक प्रयास है।'