Sports

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को अपने आधिकारिक हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेप केस के आरोपी आसाराम के साथ एक पुरानी विवादास्पद वीडियो शेयर की। इस पोस्ट को लेकर बाद में आईसीसी को माफी मांगनी पड़ी और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। 

आईसीसी ने बाद में ट्वीट किया , ‘आईसीसी को आज अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर के ट्वीट को लेकर खेद है। बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं।’

उन्होंने कहा , ‘यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है।’ यह ट्वीट बुधवार सुबह किया गया था जो मोदी और स्वयंभू बाबा आसाराम से संबंधित था जिसे जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के लिए सजा सुनाई।  बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई। हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आए।’

PunjabKesari
आसाराम को मिली है उम्रकैद

आसाराम को 16 साल की लड़की से बलात्कार के मामले में आज कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने आसाराम पर 1 लाख एवं शिल्‍पी और शरद पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके बाद उसे जेल की बैरक नंबर दो में भेज दिया गया।