Sports

मॉस्कोः अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ(आईएएएफ) ने रूस के पांच पैदल चाल धावकों को प्रतिबंधित कोच से ट्रेनिंग लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है।   

आईएएएफ ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि वैश्विक संस्था ने रूस के पांच एथलीटों क्लावदिया अफानासयेवा, ओल्गा एलिसीवा, यूलिया लिपानोवा, सर्जेई शारिपोव और सर्जेई शिरोबोकोव को निलंबित कर दिया है। ऐसे में ये एथलीट तटस्थ एथलीट के तौर पर अगले सप्ताह चीन में होने वाली टीम चैंपियनशिप में हिस्सा भी नहीं ले पाएंगे।  

रूसी एथलेटिक्स महासंघ को वर्ष 2015 में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी(वाडा) ने राज्य प्रायोजित डोपिंग का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। लेकिन रूस के कुछ एथलीटों को जांच के बाद अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिपों में तटस्थ खिलाड़यिों के तौर पर भाग लेने की अनुमति है।