Sports

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा कि वह टेस्ट श्रृंखला में अपने भारतीय समक्ष विराट कोहली के साथ टक्कर का लुत्फ उठा रहे हैं और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच में ‘कड़ा और चुनौतीपूर्ण’ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। पर्थ में दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच काफी बहस हुई थी जिसके बाद मैदानी अंपायर को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की थी।
sports news, Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Test Series, i'm enjoying, debate on the field, with Kohli, Australia captain Tim paine
पेन ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि कोहली कभी हारना पसंद नहीं करते। पेन ने कहा, ‘दूसरे टेस्ट में कोहली के साथ मेरी भिड़ंत को काफी तूल दिया गया और पिछले कुछ वर्षों में जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तब वह ऐस व्यक्ति है जिसे खेलते हुए देखना मुझे पसंद है।’ उन्होंने कहा, ‘अब मैदान पर उसके साथ टेस्ट श्रृंखला में टक्कर लेना ऐसी चीज है जिसका मैं लुत्फ उठा रहा हूं।’ पेन ने कहा कि वह कोहली से बिलकुल भी नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘विराट ऐसा व्यक्ति है जो अपना सब कुछ झोंकने को तैयार रहता है और सभी पेशेवर खिलाडिय़ों की तरह उसे भी हारने से नफरत है।’
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘विराट जिस तरह खेलता है मुझे वह पसंद है। मैं उसे निजी तौर पर नहीं जानता लेकिन हमेशा उसे पसंद किया है- एक खिलाड़ी के रूप में उसका कौशल ही नहीं बल्कि वह जिस जज्बे और आक्रामकता के साथ खेलता है उसे भी। लोग इसे देखना पसंद करते हैं और वह प्रशंसकों को मैदान में खींचकर लाता है।’
PunjabKesari
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि आलराउंडर मिशेल मार्श एमसीजी पर होने वाले बॉक्सिंग टेस्ट के लिए टीम में वापसी की दौड़ में बने हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बेहद संतुलित टीम में आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कुछ ओवर फेंक सके इसलिए संभवत: एडीलेड और पर्थ के समान नहीं होने वाले विकेट पर वह महत्वपूर्ण हो सकता है।’