Sports

नई दिल्लीः आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का बयान समाने आया है। आस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने कहा कि मेरे लिए इस टीम का कोच बनना बड़े सम्मान की बात है। हमारी टीम के कप्तान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा यकीन है कि हमें उनके अनुभव का फायदा होगा।'' 

टीम को चैंपियन बनाने के लिए आया हूं
पोंटिंग ने कहा, 'टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। मेरा काम इन खिलाड़यिों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है। कोच का यही काम होता है। मैं यहां अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए आया हूं और कप्तान के साथ मेरी यही जिम्मेदारी है कि हम दिल्ली को इस बार विजेता बनाएं।''

नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा, ''इस खिलाड़ी में काफी क्षमता है और वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है। मुझे भरोसा है कि वह आईपीएल के किसी दौर में अंतिम एकादश में खेल सकेगा।'' दिल्ली के पिछले कई सत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कप्तान और कोच दोनों ने एक ही स्वर में कहा, ''जो पहले हो चुका है हम उसपर बात नहीं कर सकते। हमारा काम अब अच्छा प्रदर्शन करना है और टीम के सभी खिलाड़यिों को प्रेरित करना है। हमें मैच जीतने होंगे और प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी तभी हम आगे तक पहुंच पाएंगे।''