Sports

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलरों पर भारी पड़ सकते हैं। इसकी वजह हैदराबाद के वह बॉलर हैं जो अब तक एक बार भी डिकॉक का विकेट नहीं निकाल पाए हैं। सोमवार को होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की ओर से प्लेइंग-11 में आवेश खान, एंड्रयू टाय, कृष्णाअप्पा गौथम, रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या को मौका देना संभावित हैं। लेकिन इन पांचों बॉलरों में से कोई भी डिकॉक का अब तक विकेट नहीं निकाल पाया है। 

क्विंटन डी-कॉक बनाम 
आवेश खान : 5 रन, 3 गेंद, आऊट 0, स. रेट 166.7
एंड्रयू टाय : 4 रन, 6 गेंद, आऊट 0, स. रेट 83
कृष्णाप्पा गौथम : 29 रन, 14 गेंद, आऊट 0, स. रेट 207
रवि बिश्नोई : 12 रन, 13 गेंद, आऊट 0, स. रेट 92
क्रुणाल पांड्या : 20 रन, 13 गेंद, आऊट 0, स. रेट 181

डिकॉक की अगर बात करें तो इस सीजन में उन्होंने अब तक दो मुकाबले खेले हैं। गुजरात के खिलाफ वह सात ही रन बना पाए थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 61 रन निकले थे। आईपीएल में डिकॉक का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 79 मैचों में 31 की औसत के साथ 2324 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा है। उनके बल्ले से अब तक 1 शतक ओर 17 अर्धशतक निकल चुके हैं। इस सीजन में वह आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।