Sports

मॉस्को ।रूस ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी फीडे महिला स्पीड शतरंज के अंतिम ग्रां प्री के सेमी फ़ाइनल मे पहुँच गयी है । क्वाटर फाइनल मे खेले गए अपने प्ले ऑफ मुक़ाबले में उन्होने रूस की बेहतरीन लय में चल रही और पिछली ग्रां प्री जीत चुकी गुनिना वालेंटीना को 6-5 से पराजित करते हुए  सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया । दोनों के बीच खेले गए कुल 11 मुकाबलों में कोनेरु हम्पी नें 5 मुक़ाबले जीते ,4 मुकाबलों में गुनिना नें बाजी अपने नाम की जबकि 2 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । बड़ी बात यह रही की शुरुआत से ही गुनिना नें 2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत की थी पर हम्पी नें जोरदार वापसी की । अब सेमी फाइनल में कोनेरु के सामने उनकी पूर्व विश्व चैंपियनशिप प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान होंगी जिन्होने क्वाटर फाइनल में कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज्यांसाया को 7.5-3.5 के बड़े अंतर से मात देते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई है ।  

हालांकि भारत की नंबर 2 महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली एक बार फिर सेमी फाइनल में जगह नहीं बना पायी और रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें उन्हे 9-3 के बड़े अंतर से एकतरफा मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । कोस्टेनियुक अब सेमी फाइनल में ईरान की सारासदात खदेमलसरीह से मुक़ाबला खेलेंगी जिन्होने उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को 7.5-3.5 के अंतर से मात दी है ।