Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। विश्व कप पहले टीम इंडिया की यह आखिरी सीरीज है और उसके सिर्फ एक मैच बचा हैं, वही आखिरी मैच दिल्ली में 13 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न ने बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद रन बनाने के मामले में कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए कंगारूओं के गेंदबाजों को एक खास तरीका बताया है। 

PunjabKesari
दरअसल एक बेवसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'कोहली को गेंदबाजी करते हुए ज्यादातर टीमें एक गलती कर रही हैं। वे स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे हैं।' वार्न ने आगे कहा 'जब आप विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको ऑन साइड कवर करते हुए लेग स्टंप पर गेंदबाजी करनी चाहिए। या फिर ऑफ़ स्टंप के बाहर करते हुए ऑफ़ साइड पर कवर करना चाहिए। आप स्टंप पर गेंद नहीं डाल सकते। अगर ऐसा करते हो तो वह किसी भी दिशा में प्रहार कर सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि एक तरफ से खिलाड़ी को निकालर कर एक ओर कवर करके गेंदबाजी की जा सकती है। बड़े खिलाड़ियों को आप ऐसे ही गेंदबाजी करते हैं।'