Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबाल बेहद रोमांचक रहा और सुपर ओवर में मैच टाई होने के बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से मेजबान इंग्लैंड पहली बार विश्व कप का विजेता बना। विश्व विजेता बनाने के साथ ही इंग्लैंड को आईसीसी की तरफ से 4 मिलियन डाॅलर लगभग  28 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसी के साथ ही रनर-अप टीम न्यूजीलैंड को 2 मिलियन डाॅलर (तकरीबन 14 करोड़ रुपए) की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। 

विजेता और रनर-अप टीम के साथ ही आईसीसी द्वारा सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को भी इनाम के रूप में राशि दी जाएगी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमों जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया 8 लाख डाॅलर (लगभग 5.5 करोड़ रुपए) इनाम के रूप में मिलेंगे। यहां गौर करने योग्य है कि सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ ही नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए) और लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए) मिलेंगे।