Sports

हैदराबाद ( निकलेश जैन ) भारत की नंबर 2 शतरंज ग्रांडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें फीडे महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप मे उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा है । भारत की हरिका और चीन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की विश्व चैम्पियन हाऊ ईफ़ान के बीच 5 घंटे से अधिक समय तक शतरंज के फटाफट फॉर्मेट के तीन अलग टाइम कंट्रोल के कुल 28 मुक़ाबले खेले गए जिसमें 26 मुयकबलों के बाद तक स्कोर 13-13 से टाई पर था पर अंतिम दोनों मुक़ाबले ईफ़ान के खाते मे जाने से वह विजेता बनने मेसफल रही ।

PunjabKesari

हालांकि हरिका के लिए मैच की शुरुआत बेहद शानदार रही और सबसे पहले खेले गए 5 मिनट +1 सेंकड़ के मुकाबलों मे वह एक समय 6-3 से आगे हो गयी थी पर तभी उनका इंटरनेट उन्हे धोखा दे गया और हरिका मैच समय की वजह से हार गयी और यही से मैच मे ईफ़ान वापसी करने मे सफल रही , मैच के बाद हरिका नें इस घटनाक्रम पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए हाऊ ईफ़ान को बेहतर खेल की बधाई दी तो ईफ़ान नें माना की हरिका का इंटरनेट की वजह से एक मैच हारना हरिका को मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान कर गया और यह जीत उनके लिए भाग्यशाली रही और हरिका यह मैच जीत सकती थी ।