Sports

भुवनेश्वर: भारतीय हाॅकी टीम ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को शुक्रवार को 5-0 से हराया । एक नवंबर से यहां अभ्यास शिविर में जुटी भारतीय टीम का यह पहला अभ्यास मैच था। उसके लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर पहला गोल दागा। दूसरा गोल ललित उपाध्याय ने जबकि तीसरा पेनल्टी कार्नर पर दिलप्रीत सिंह ने किया । नीलाकांता शर्मा ने चौथा और हार्दिक सिंह ने पांचवां गोल दागा ।
Sports news, Hockey news hindi, Hockey World Cup 2018, India beat Argentina, practice match
भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने मैच के बाद कहा, ‘हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे खुशी है कि हमने मैच जीता । हमने पेनल्टी कार्नर पर गोल किए और फील्ड गोल भी दागे। बीच में कुछ मौकों पर कोताही बरती गई जो स्वीकार्य नहीं है लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन संतोषजनक रहा।’ उन्होंने कहा कि अभ्यास मैचों से टीम को आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ नए प्रयोग किए जो सफल रहे । मिडफील्डरों ने स्ट्राइकरों के लिए मौके बनाए और नए खिलाडिय़ों ने गोल दागे, जो अच्छा संकेत है।’ मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हाकी टीम दूसरा अभ्यास मैच रविवार को स्पेन से खेलेगी ।