Sports

जालन्धर : भारत की हॉकी टीम भले ही भुवनेश्वर में हुए हॉकी विश्व कप के दौरान अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पाई लेकिन भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह आगामी दौरों के लिए आशावादी दिख रहे हैं। मनप्रीत ने कहा है कि हार-जीत हर खिलाड़ी की जिंदगी का अहम पहलू होते हैं। अब हर मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं। आप अपनी गलतियां जितनी सुधारते जाओगे, आगामी मैचों में आपको उतना ही फायदा होगा। 
मनप्रीत ने इसके साथ हॉकी विश्व कप के दौरान मिले अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहे। लेकिन इतना जरूर अच्छा हुआ कि हमारे नए प्लेयर्स ने इंटरनैशनल स्तर पर खेलने का अनुभव हासिल किया। मुझे लगता है कि यही अनुभव अब हमें आगामी टूर्नामैंट में काम आएगा।