Sports

भुवनेश्वर: कलिंगा स्टेडियम में भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया पूल-सी का रोमांचक मुकाबला बिना किसी नतीजे के 2-2 से ड्रा हो गया। इस मैच में हालांकि बेल्जियम ने शुरुआत में पहला गोल दाग कर भारत पर शुरुआती दबाव बनाया था, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच में लौटते हुए तीसरे क्वार्टर में गोल कर स्कोर पहले 1-1 पर पहुंचाया और उसके बाद चौथे और आखिरी क्वार्टर में एक और गोल कर बेल्जियम के हाथ से मैच लगभग छीन ही लिया था, लेकिन आखिरी मिनट में बेल्जियम ने भी एक और गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया और हार से बचते हुए मैच ड्रा करवा दिया।

भारत की ओर से हरमनप्रीत ने पहला और सिमरनजीत ने किया दूसरा गोल 

...

हरमनप्रीत के पहला गोल करने पर यूं झूम उठे भारतीय फैन्स

बेल्जियम के खिलाफ इस प्रकार थी भारत की प्लेइंग इलेवन:-

मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच हरेंद्र सिंह ने कही थी ये बात

Harendra Singh Hockey World Cup 2018

वहीं बेल्जियम से मिलने वाली चुनौती के बारे में मैच से पहले बोलते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा था कि भारत को बेल्जियम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से हमारी टीम आक्रामक हॉकी खेल रही है और यही हमारा हथियार है और हम इससे समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री पानी है तो फिर बेल्जियम को हराना ही होगा।

टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचा था खिलाड़ी हार्दिक सिंह का परिवार

स्टेडियम में ‘मस्कट’ ने भी बढ़ाया दर्शकों का उत्साह