Sports

लंदन : भारतीय महिला हॉकी टीम पर अब विश्व कप क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है क्योंकि भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण लीग मैच में 0-1 से हार गई। आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल 13 वें मिनट में अन्ना ओफ्लेनागान ने पेनल्टी कार्नर पर दागा। बता दें कि आयरलैंड ने लगातार दूसरे मैच में उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उसने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका को 3-1 से हराया था।  

आयरलैंड से दूसरा मैच हारा भारत
आयरलैंड के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पिछले साल जोहानिसबर्ग में हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भी आयरलैंड के खिलाफ भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत की बदौलत आयरलैंड पूल बी में छह अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। उसके बाद इंग्लैंड (दो अंक), भारत और अमेरिका (दोनों एक अंक) का नंबर आता हैै।

रानी की टीम में दिखी ऊर्जा की कमी
दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत को 16वें नंबर की टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। आयरलैंड ने हालांकि मैच में लगातार अपनी स्थिति मजबूत करते हुए जीत दर्ज की। गर्मी और उमस के बीच रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय टीम में ऊर्जा की कमी दिखी और आयरलैंड ने उसे काफी परेशान किया। इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलने वाले भारत को सात पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा सकी।

सात पेनल्टी कॉर्नर मिले, फायदा नहीं उठा पाए
अयरलैंड ने अपने पहले ही पेनल्टी कार्नर को अन्ना की बदौलत गोल में बदला। आयरलैंड को कुल तीन पेनल्टी कार्नर मिले। भारत को मैदानी गोल दागने के भी मौके मिले लेकिन उसके फारवड्र्स गाल करने में नाकाम रहे। दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में लिलिमा मिंज के पास गोल दागने का अच्छा मौका था लेकिन उनके कमजोर शाट को विरोधी गोलकीपर ने आसानी से रोक दिया। भारत को 37 वें मिनट में चौथा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर के फ्लिक को आयरलैंड की गोलकीपर ने दाईं ओर गोता लगाते हुए रोक दिया।

अब अमेरिका से हर हाल में जीतना होगा
भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। भारत को 54वें मिनट में अपना सातवां और अंतिम पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसे भी गोल में नहीं बदल सकी। भारत करो या मरो के अपने अंतिम पूल मैच में 29 जुलाई को अमेरिका से भिड़ेगा। टीम को अगर नाकआउट चरण में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखनी है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा।