Sports

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने के लिए दो बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के फर्गस कावानाघ को विशेष तौर पर बुलाया है। भारतीय टीम ने इस साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं और इसी के तहत हॉकी इंडिया ने शिविर के दौरान फर्गस को बुलाया है। फर्गस 2010 विश्वकप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे।

फर्गुस 2008 से 2012 और 2014 एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। हॉकी इंडिया ने फर्गस के साथ विशेष तौर पर ट्रेनिंग लेने के लिए 14 डिफेंडर की सूची बनायी है। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘शिविर के पहले सप्ताह डिफेंडर फर्गस के पिछले 10 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल कर उनसे विशेष तकनीक सीखेंगे। अगले चार सप्ताह तक खिलाड़ी अपनी शारीरिक ताकत को मजबूती देंगे और नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी करेंगे।'