Sports

नई दिल्लीः भारत की नयी एथलेटिक्स स्टार हिमा दास को सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत 2020 तोक्यो ओलंपिक तक आर्थिक सहायता दी जाएगी । हिमा फिनलैंड में हुई आईएएएफ अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।            

स्पोटर्स इंडिया की नई महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा ,‘‘ हिमा को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल किया गया । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ योजना के तहत उसे 50000 रूपए महीने आउट आफ पाकेट ( ओपीए) भत्ता और ओलंपिक की तैयारी तक पूरी आर्थिक सहायता दी जाएगी । ’’      
Image result for Hima Das
असम के नगांव जिले की रहने वाली हिमा ने 51 . 46 सेकंड में दूरी तय करके पीला तमगा जीता । शुरूआती सूची के तहत हिमा को एशियाई खेलों तक ही सहायता मिलनी थी । कपूर ने कहा ,‘‘ हिमा और 400 मीटर के अन्य धावकों को राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पोलैंड में सपाला ओलंपिक अभ्यास केंद्र भेजा गया जिसका पूरा खर्च सरकार ने उठाया । ’’