Sports

गुवाहाटीः एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास ने कहा कि वह अपनी टाइमिंग सुधारने के लिए मेहनत करती रहेगी ताकि 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सके।    

PunjabKesari  

दास ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ओलंपिक में अभी दो ही साल बाकी है और मुझे नहीं पता कि मैं क्वालीफाई करूंगी या नहीं लेकिन मैं अपनी टाइमिंग बेहतर करने के लिए प्रयास करती रहूंगी।’’ धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर असम की इस फर्राटा धाविका ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ उनके कोच के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि वह कहां अभ्यास करेगी।

PunjabKesari

उसने कहा, ‘‘वे हमें जहां भी अभ्यास के लिये भेजेंगे, हम जाएंगे।’’ उसने कहा कि वह 400 मीटर और 200 मीटर दोनों पर समान मेहनत करेगी। असम में खेलों की दूत नियुक्त की गई हिमा ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से लेकर खेलों के लिए योगदान देती रहेगी।