Sports

मॉस्कोः  स्पेन के कोच फर्नांडो हिएरो ने विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मेजबान रूस के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा कि यह उनके भविष्य पर विचार करने का सही समय नहीं है। मॉस्को में मुकाबला निर्धारित और अतिरिक्त समय में 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद रूस ने पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से जीत दर्ज की जिसमें गोलकीपर इगोर एफिनकीव ने कोके और इयागो अस्पास के प्रयासों को नाकाम किया।

PunjabKesari

टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर युलेन लोपेटगुई को बर्खास्त किए जाने के बाद हिएरो को कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। अगले सत्र में रीयाल मैड्रिड के कोच का पद स्वीकार करने के बाद लोपेटगुई को बर्खास्त किया गया था। भविष्य की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर हिएरो ने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि फिलहाल इस पर बात करने का समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें इस मुश्किल लम्हें को साझा करने की जरूरत है। हम सभी इस टूर्नामेंट में शानदार चीजें करना चाहते थे। हम इस असाधारण खिलाडिय़ों की पीढ़ी के बारे में बात कर रहे हैं और हम विश्व कप में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी।’’

PunjabKesari

हिएरो ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि अगर रूस आने के बाद स्पेन महासंघ लोपेटगुई को बर्खास्त करने का फैसला नहीं करता तो टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस मैच को जीतने का मौका था लेकिन हमें पेनल्टी शूटआउट खेलना पड़ा जो लॉटरी की तरह है और हम भाग्यशाली नहीं थे।’’  

PunjabKesari