Sports

पर्थः आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चाैथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उनके लिए विराट कोहली का नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने कहा,‘‘ नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे लिये चेतेश्वर पुजारा के विकेट की ज्यादा अहमियत थी। मुझे लगता है कि श्रृंखला में उसने सबसे ज्यादा गेंद खेली है और सबसे ज्यादा रन बनाए है।’’

भारत की आधी टीम को 112 रन पर पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला बराबर करने के करीब है लेकिन हेजलवुड को लगता है कि टीम को अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ मै यूएई नहीं गया था, इसलिए ऐसा लगता है कि जीत दर्ज किए हुए काफी समय हो गया लेकिन हमारे लिए कल काफी काम बाकी है। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलता हूं मैं आत्मविश्वास से भरा रहता हूं, खासकर गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का भरोसा रहता है।’’
josh hazelwood image

कोहली आैर पेन की जुबानी जंग कोई बड़ी बात नहीं

कोहली आैर ऑट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई जुबानी जंग को ज्यादा तव्वजो नहीं देते हुए हेजलवुड ने कहा कि सबकुछ खेल भावना के दायरे में हुआ। हेजलवुड ने कहा,‘‘ मुझे लगता है यह अच्छी मस्ती थी, वहां माहौल काफी प्रतिस्पर्धी था और आपको पता है बीच-बीच में कुछ बोला जाएगा लेकिन यह सब हल्के-फुल्के माहौल में किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमने उसे बहुत ज्यादा तव्वजो दी। हम मैदान पर खुद को नियंत्रित रख सकते है और भारतीय खिलाड़ी जो चाहे वह करने के लिए स्वतंत्र है।’’
kohli vs tim paine image

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब दोनों कप्तान शाब्दिक जंग में उलझते दिखे जिसके बाद अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों चेतावनी दी। इस जुबानी जंग का हालांकि ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ क्योंकि दूसरी पारी में कोहली (17) सस्ते में निपट गए और भारतीय टीम ने एक समय 55 रन पर चार विकेट गवां दिए थे।