Sports

गुरुग्राम: वेल्स की 44 साल की बेकी मोर्गन ने रविवार को चौथे और अंतिम राउंड में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलकर पांच लाख डॉलर (लगभग 3.63 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि वाले हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में खिताब जीत लिया। यहां 'डीएलएफ' गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट में गौरिका बिश्नोई और त्वेसा मलिक संयुक्त 13वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं। गौरिका ने अंतिम राउंड में पार 72 और मालिक ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला।
PunjabKesari
मोर्गन ने सात अंडर 281 के स्कोर और दो शॉट के अंतर के साथ खिताब जीता। इस जीत से उन्हें 65278 डॉलर मिले। मोर्गन के बाद चार खिलाड़ियों को संयुक्त दूसरा स्थान मिला। मोर्गन को इंडियन ओपन में नौंवीं बार खिताबी सफलता हाथ लगी। वह इससे पहले 2015 में दूसरे और 2011 में तीसरे स्थान पर रही थीं।
sports, golf, hero indian golf
गौरिका और मालिक एक बराबर 7584 डॉलर मिले। अन्य भारतीयों में रिद्धिमा दिलावरी (290) को 20वां, एमेच्योर सिफत सागू (294) को 33वां, एमेच्योर प्रणवी उर्स (295), पिछले साल छठे स्थान पर रहने वाली वाणी कपूर (295) तथा आस्था मदान (295) को संयुक्त 37वां और एमेच्योर दीक्षा डागर (299) को संयुक्त 49वां स्थान मिला।