Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 42 रन से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरूआत दी और कप्तान हीथर नाइट के बल्ले से एक बार फिर कैनबरा के मैदान पर रन बरसे। नाइट एक ही मैदान पर लगातार 5 पारियों में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

PunjabKesari

नाइट को कैनबरा का मैदान कुछ ज्यादा ही रास आता है। वह जब भी इस मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आती है तो एक रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लेती है। इस बार भी नाइट ने अपने इस पसंदीदा मैदान पर रनों की बरसात करते हुए 47 गेंदो पर 62 रन की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को  158 रन तक ले गई।

PunjabKesari

नाइट के इस बल्लेबाजी से उन्होंने एक मैदान पर सगातार 5वीं बार अर्धशतक लगाया है। उनके इस रिकॉर्ड के बराबर दूसरा कोई खिलाड़ी उनके नजदीक भी नहीं है। उनका इस मैदान पर औसत 100 से भी ऊपर है। 

बना चुकी हैं ये रिकॉर्ड 

नाइट पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक लगाया है। 
टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बनी।
टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी 169 रन की पार्टनरशिप।