Sports

सूरत : चैतन्य बिश्नोई (56) और शिवम चौहान (50) के अर्धशतकों से हरियाणा ने बड़ौदा को मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप ए के सुपरलीग मुकाबले में सोमवार को 15 गेंदें शेष रहते छह विकेट से पराजित कर दिया। हरियाणा ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली जिससे उसे चार अंक मिले।

ग्रुप ए में वह अब तीन मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा के चार मैचों में आठ अंक है और वह दूसरे नंबर पर है। हरियाणा की पारी में बिश्नोई ने 41 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 56 रन और शिवम ने 37 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 50 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। यूसुफ पठान ने बड़ौदा के लिए 11 रन पर दो विकेट निकाले। इससे पहले बड़ौदा की पारी में यूसुफ ने नाबाद 45 रन बनाए।