Sports

चंडीगढ : पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक समेत कई पैरा एथलीटों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर राज्य सरकार द्वारा उनसे किए गए नौकरी देने के वादों पर आश्वासन मांगा। मलिक ने रियो में महिलाओं की शाटपुट स्पर्धा में पदक जीता था। उनके साथ एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी अमित सरोहा भी थे। मलिक को हरियाणा सरकार ने चार करोड़ रूपए का नकद पुरस्कार दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नौकरी देने का वादा भी जल्दी ही पूरा होगा।

मलिक ने कहा, ‘मेरी फाइल मंजूर हो गई है। मुझे उम्मीद है कि नौकरी का पत्र जल्दी ही मिल जायेगा। हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हमें सकारात्मक जवाब मिला है।’ खिलाड़ी अपने नियुक्ति पत्र को लेकर आशंकित हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। मलिक गुरूग्राम में राज्य के खेल विभाग में जूनियर सहायक कोच हैं।