Sports

मुंबई: भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण चीज टीम के क्षेत्ररक्षण में सुधार रहा जबकि उन्हें युवा जेमीमा रोड्रिगेज की भी तारीफ की। हरमनप्रीत ने टाइम्स आफ इंडिया खेल पुरस्कार के इतर कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छी खिलाडिय़ों के खिलाफ अच्छा दौरा था। अच्छी चीज यह है कि टीम एक या दो खिलाडिय़ों पर निर्भर नहीं है और सभी प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेमी (जेमीमा) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है। हमारे क्षेत्ररक्षण में सुधार हुआ है जिसमें पिछले दो-तीन साल में हम पिछड़ रहे थे और यह दौरे का सबसे सकारात्मक पक्ष रहा।’’ हरमनप्रीत ने कहा कि वेस्टइंडीज में इस साल होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए टीम का इरादा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में युवा खिलाडिय़ों को मौका देने का है। भारत पहले वडोदरा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा और फिर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगा।