Sports

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इंग्लैंड की कीया सुपर लीग के 2018 सत्र (Kia Super League 2018) के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लंकाशर थंडर (Lancashire Thunder) से करार किया। इससे वह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बाद लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई।  

हरमनप्रीत कौर बिग बैश लीग

हरमनप्रीत कौर ने 2016 में इतिहास रच दिया था जब ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में शनदार प्रदर्शन के बाद वह बिग बैश लीग (Big Bash League) से जुडऩे वाली पहली क्रिकेटर - पुरूष और महिला - बनी थीं , उन्होंने सिडनी थंडर (Sydney Thunder) से करार किया था।  

हरमनप्रीत कौर कीया सुपर लीग

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मैं 2018 कीया सुपर लीग से पहले लंकाशर थंडर से करार कर काफी खुश हूं। मैं टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेताब हूं , विशेषकर एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Old Trafford Cricket Ground) में।’’