Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी ने साल के आखिरी दिन महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया है। इसमें भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को वनडे टीम का कप्तान बनया गया है। 
Sports news, Cricket news hindi, Women Cricket team, ICC ODI and T20 Team, declared, harmanpreet became T20 captain
भारतीय महिला क्रिकेट टीम से स्मृति मंधाना और पूनम यादव को वनडे और टी20 दोनों टीमों में स्थान मिला है। मंधाना और यादव के अलावा सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने भी आईसीसी वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाई है। 
PunjabKesari
आईसीसी टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर हरमनप्रीत कौर काफी आश्चर्यजनक है, उन्होंने कहा 'मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक था। पिछले दो सालो में हमें पर्याप्त टी20 मैच खेलने को नहीं मिला। मेरे लिए टीम में उत्साह जगाना और खुद पर ये विश्वास जताना कि हम टी20 में अच्छा कर रहे हैं, काफी मुश्किल काम था। टीम से सदस्यों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाया और कड़ी मेहनत की।'
Sports news, Cricket news hindi, Women Cricket team, ICC ODI and T20 Team, declared, harmanpreet became T20 captain
आईसीसी महिला वनडे टीम: स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) (कप्तान), डेन वैन नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), मैरिजने कॉप (दक्षिण अफ्रीका), डिंड्रा डॉटिन (विंडीज), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)। 


PunjabKesari
आईसीसी महिला टी20 टीम: स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत) (कप्तान), नैटली साइवर (इंग्लैंड), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लेघी कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)।