Sports

कैनबरा : भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत ने टीम इंडिया को इंगलैंड के खिलाफ जितवाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में हमवत्न मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Harmanpreet hit six on the last ball, broke this big record of Mithali Raj

दरअसल रनों का पीछा करते हुए मिताली राज 12 बार नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को मैच जितवा चुकी है। लेकिन अब यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम हो गया है। इंगलैंड से पांच विकेट से जीत रन चेज करते हुए हरमनप्रीत कौर की 13वीं कोशिश थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी-20का अपना दूसरा उच्चतम स्कोर अचीव किया। देखें रिकॉर्ड-
टी-20 में भारतीय महिलाओं द्वारा पाया गया उच्चतम लक्ष्य

Harmanpreet hit six on the last ball, broke this big record of Mithali Raj
165 - बनाम दक्षिण अफ्रीका, पॉशफेस्टरूम, 2018
148 - बनाम इंग्लैंड, कैनबरा
143 - ईस्ट लंदन, 2018 में दक्षिण अफ्रीका बनाम
 
बता दें कि कैनबरा के मैदान पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका। 15 वर्ष की शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रौद्रिगेज ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति (7) और तानिया भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिरी ओवर में भारत को छह रन की जरूरत थी। ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर 3 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।