Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी आतिशी पारी से भारत ए टीम ने बारिश से प्रभावित पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। ऐसे में हरभजन सिंह ने तो संजू सैमसन को भारत की नंबर 4 की समस्या का समाधान बताया। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और संसाद गौतम गंभीर ने हरभजन के ट्वीट पर सहमति जताई और कहा संजू तो चांद पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। 

PunjabKesari
दरअसल, कल भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय टीम में जारी नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज का संजू सैमसन सही समाधान हो सकते हैं। सैमसन ने इंडिया-ए से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली। इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने लिखा- हां, हरभजन सिंह मौजूदा फॉर्म और क्षमता को देखते हुए ये साउथ का स्टार संजू सैमसन चांद के दक्षिण पोल में भी बल्लेबाजी कर सकता है। मुझे आश्चर्य है कि अगर उनके पास एक बल्लेबाज के इस चमत्कार को ले जाने के लिए 'विक्रम' पर जगह है। बहुत बढ़िया संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेला।

PunjabKesari