Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीत दर्ज करते हुए 2-0 से बढ़त बना ली है। मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल (97) मात्र 3 रन से शतक से चूक गए। लेकिन अपनी शानदार पारी के कारण वह भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का रिकाॅर्ड तोड़ने में कामयाब रहे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

गुप्टिल ने अपनी पारी के दौरान 50 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे और अब उनके नाम टीम क्रिकेट में सबसे ज्यादा 132 छक्के हो गए हैं। वहीं रोहित ने 127 छक्के लगाए हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि जहां गुप्टिल ने अभी तक 96 मैच खेले हैं वहीं भारतीय ओपनर (रोहित) ने 108 मैच खेले हैं। रोहित और गुप्टिल के अलावा फिलहाल किसी भी खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 120 छक्कों तक नहीं पहुंचा है। 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुप्टिल, कप्तान केन विलियमसन (35 गेंदों पर 53 रन) और जेम्स नीशम (16 गेंदों पर 45 रन) की पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया को 220 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश फिलिप (32 गेंदों में 45 रन), मार्कस स्टोइनिस (37 गेंदों पर 78 रन) और डैनियल सैम्स (15 गेंदों पर 41 रन) 8 विकेट गंवाकर ओवर खत्म होने तक 215 रन ही बना सकी और चार रन से हार गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 53 रन से जीत मिली थी।