Sports

अहमदाबाद : गुजरात की छह महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं और बुधवार को राज्य सरकार ने इन सभी की 10-10 लाख रूपए की वित्तीय मदद करने की घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन छह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 10-10 लाख रूपए की मदद करने का फैसला किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। 

इसके अनुसार 60 साल में यह पहली बार है जब गुजरात के खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। टोक्यो ओलंपिक में माना पटेल (तैराकी), अंकिता रैना (टेनिस) और इलावेनिल वलारिवान (निशानेबाजी) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं पारूल परमार (बैडमिंटन), भाविना पटेल और सोनल पटेल (दोनों टेबल टेनिस) ने पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।