Sports

जालन्धर : महिला बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर ग्रेस हैरिस ने महज 42 गेंदों में शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। हैरिस का यह शतक बीबीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक है। बड़ी बात यह है कि हैरिस अभी तक अपने करियर में कुल 6 टी-20 इंटरनैशनल मैच ही खेल पाई हैं, ऐसे में उनका शतक वुमैंस क्रिकेट में आने वाले बड़े स्टार के रूप में दस्तक दे रहा है। 25 साल की इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलत हुए 42 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। यह महिला टी-20 क्रिकेट में ये दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने 2010 वल्र्ड कप के दौरान महज 38 गेंदों पर शतक लगाया था। हैरिस अपनी पारी के दौरान इस कद्र विरोधी गेंदबाजों पर हावी रही कि उन्होंने महज 11 ओवरों में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

Grace Harris made fastest century in Rebel Women's Big Bash League

Grace Harris made fastest century in Rebel Women's Big Bash League

महिला बिग बैश लीग के तहत मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। शुरुआत में ही जब मेलबर्न स्टार्स को झटके लग गए तो उनके बल्लेबाज रणगति को तेज कर ही नहीं पाए। आखिरकार पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 132 रन ही बना पाई। उनका कोई बल्लेबाज ने 30 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। जवाब में हैरिस ने अपनी साथी बेथ मूडी 25 गेंद में 28 के साथ अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को 10 विकेट से मैच जीता दिया।

देखें वीडियो-