Sports

बेंगलुरू : ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि वह इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगी। ओलंपिक इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले हैं। गोयल ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा कि अंतिम टीम में जगह बनाने के लिए कोर समूह में काफी प्रतिस्पर्धा है । ओलंपिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। रियो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों से मैने कई कहानियां सुनी है।

ओलंपिक खेलने की प्रेरणा हर अभ्यास सत्र में सौ फीसदी देने के लिए प्रेरित करती है। उसने कहा कि मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद 2016 में रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। अब फोकस 23 जुलाई से आठ अगस्त तक तोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर है। गोयल ने कहा कि हमारा फोकस मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने पर है। हमें अपनी रफ्तार बढानी है और चोटों से दूर रहना है।