Sports

नैनीताल : सरोवर नगरी में गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ‘टी आफ’ शॉट लगाकर किया। तीन दिनी इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस मौके पर राज्यपाल मौर्य ने कहा कि गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए इंडियन गोल्फ एसोसिएशन और उत्तराखंड गोल्फ एक साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है। इससे नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान मिल रही है।
राज्यपाल महोदया ने आगे कहा कि गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके चलते गोल्फ का खेल आम लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि नैनीताल गोल्फ क्लब से पशिक्षित प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतररष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने में सहायक होंगी। 17वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 126 गोल्फ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के अंत में राजभवन की ओर से विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।