Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराकर नया कीर्तिमान बनाया है। पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनामक हार के बाद यह टेस्ट सीरीज जीत और भी खास हो जाती है। क्योंकि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली बेटी के जन्म के कारण भारत वापस लौट जाते हैं। उसके बाद इस तरह की टेस्ट सीरीज में वापसी कभी किसी ने नहीं देखी। 

PunjabKesari

यही कारण है कि सर्च इंजन गूगल ने भी भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर टीम इंडिया को सम्मान दिया है। गूगल ने ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का जश्न मनाने के लिए एक अलग तरीका अपनाया है। दरअसल जब आप गूगल पर टीम इंडिया सर्च करेंगे तो आप अपनी स्क्रीन पर वर्चुअल आतिशबाजी देखने को मिलेगी। यह आतिशीबाजी तीन रंगों में होती है। 

गूगल ने इसके लिए ट्वीट करते हुए भी लिखा कि हम तो अभी भी भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहें हैं। आप गूगल पर सर्च करें इंडिया नेशनल क्रिकेट टीम। गूगल ने भी भारतीय टीम के सम्मान में यह कदम उठाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का देश में फूलों के साथ स्वागत हुआ।