Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव गोल्ड्मनी एशियन रैपिड में होने वाले मुकाबलो की पेयरिंग जारी कर दी गयी है । प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती अपने खास प्रतिद्वंदी नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । पहले दिन कुल पाँच राउंड खेले जाने है । अनीश के बाद विदित को पोलैंड के जान डुड़ा ,रूस के डेनियल डुबोव ,रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव और हमवतन अधिबन भास्करन का सामना करना होगा । विदित इससे पहले अब तक चैम्पियन चैस टूर के प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाये है तो देखना होगा क्या एशियन रैपिड में ऐसा होगा ।

पहली बार खेल रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सबसे युवा 14 वर्षीय डी गुकेश से डेनियल डुबोव,आर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,अधिबन भास्करन , चीन के डिंग लीरेन और यूएसए के लेवोन अरोनियन पहले दिन खेलेंगे ।

इंडियन क्वालिफायर जीतने वाले अर्जुन एरिगासी से जान डुड़ा , डुबोव , आर्टेमिव ,अधिबन और डिंग की टक्कर होगी ।

अधिबन भास्करन पहले दिन की शुरुआत लेवोन अरोनियन और डिंग लीरेन के खिलाफ करेंगे फिर उनका सामना हमवतन भारतीय विदित ,अर्जुन और गुकेश से होगा ।

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन युवा फीडे के अलीरेजा फिरौजा के खिलाफ पहले दिन अभियान की शुरुआत करेंगे । प्रतियोगिता 26 जून से शुरू होगी और 28 जून तक हर दिन 5 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाएँगे और इसके बाद 4 जुलाई तक प्ले ऑफ के मुक़ाबले होंगे।