Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव मे शामिल खिलाड़ियों ने नाम जारी कर दिये है । एशिया खिलाड़ियों को खासतौर पर शामिल करते हुए इसका नाम गोल्ड्मनी एशियन रैपिड दिया गया है । प्रतियोगिता मे कुल 16 खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा चार भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे । ग्रांड मास्टर विदित गुजराती भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी होंगे । इंडियन क्वालिफायर के पहले दो स्थान पर रहने वाले अर्जुन इरीगासी, अधिबन भास्करन और गेलफंड चैलेंज जीतने वाले गुकेश डी पहली बार इस टूर मे भाग ले रहे है । अन्य एशियन खिलाड़ियो मे विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी हू ईफ़ान ,और यूएई के शीर्ष खिलाड़ी सलेम सलेह को शामिल किया गया है ।

इनके अलावा 9 स्थानो पर विश्व के शीर्ष खिलाड़ी नजर आएंगे । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय होंगे , यूएसए से वेसली सो और लेवोन आरोनियन , रूस से डेनियल डुबोव , पीटर स्वीडलर और आर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,नीदरलैंड से अनीश गिरि ,पोलैंड से जान डुड़ा ,फीडे से अलीरेजा फिरौजा चुनौती पेश करेंगे ।

PunjabKesari

प्रतियोगिता 26 जून से शुरू होगी और 28 जून तक हर दिन 5 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाएँगे और इसके बाद 4 जुलाई तक प्ले ऑफ के मुक़ाबले होंगे ।