Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ग्लोबल टी20 कनाडा लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला गया, जिसे वैनकुअर नाइट्स ने बड़ी ही आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। ऐसे में इस मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। युवी जिस गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे, दरअसल वो आउट ही नहीं थे। 

PunjabKesari
दरअसल, हुआ ऐसा कि पारी के 17वें ओवर में युवराज सिंह अपनी धीमी पारी को तेज करने के लिए बड़ा शॉट खेलने जाते हैं, तभी वैनकुअर नाइट्स के गेंदबाज रिजवान चीमा की गेंद युवी के बल्ले से कनेक्ट नहीं होती है और विकेटकीपर के दस्तानों से लगकर गेंद स्टंप्स पर लग जाती है। ऐसे में स्टंप्स की गिल्ली गिरते समय युवी का पैर क्रीज के अंदर होता है लेकिन उसके बाद उनका पैर क्रीज से बाहर हो जाता है। जिसको स्कवायर लेग पर खड़ा मैदानी अंपायर ध्यान नहीं देता है और युवराज सिंह को आउट करार दे देता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। युवी 27 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। युवी ने एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया।