Sports

जिब्राल्टर ,इंग्लैंड ( निकलेश जैन ) जिब्राल्टर मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब बेहद कड़े और र्मंचक मुक़ाबले मे रूस के डेविड परवयन के खाते मे गया । दरअसल पहले से लेकर सातवे स्थान तक सभी खिलाड़ियों नें 7.5 अंक बनाए ऐसे मे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रूस के डेविड परवयन पहले ,चीन के वांग हाऊ दूसरे ,रूस के डेनियल यूफ्फा तीसरे और आन्द्रे एसीपेंकों चौंथे ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव पांचवे ,चेक गणराज्य के डेविड नवारा छठे तो तुर्की के यिलमज मुस्तफा सातवे स्थान पर रहे । महिला खिलाड़ियों में चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान ज़्होंगाई पहले ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग दूसरे और उक्रेन की अन्ना मुजयचूक तीसरे स्थान पर रही ।

PunjabKesari

भारतीय खिलाड़ियों में युवा आर्यन चोपड़ा 7 अंक बनाकर टाईब्रेक में 11 वे स्थान पर रहे और भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे उन्होने अंतिम राउंड में जॉर्जिया के इवान चेपरिओनोव से ड्रॉ खेलते हुए अपनी रेटिंग में ना सिर्फ 20 अंक जोड़े बल्कि 2709 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपने अच्छे भविष्य के संकेत दिये । 7 अंक बनाकर ही टाईब्रेक के आधार पर भारत के मुरली कार्तिकेयन 13वे ,कृष्णन शशिकिरण 18वे तो प्रग्गानंधा 20 वे स्थान पर रहे । 6.5 अंको पर अधिबन भास्करन 29वे ,वैभव सूरी 32 वे ,एसएल नारायनन 34वे तो रौनक साधवानी 35 वे स्थान पर रहे । भारतीय महिला खिलाड़ी नंधीधा पीवी को इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल हुआ तो प्रत्युशा बोदा भारत की नवीन महिला ग्रांड मास्टर बन गयी है ।