Sports

जिब्राल्टर ,इंग्लैंड ( निकलेश जैन ) जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज के अंतिम निर्णायक राउंड के पहले भारत के युवा खिलाड़ी आर्यन चोपड़ा नें एक बेहतरीन जीत से सही का ध्यान अपनी ओर खींचा है । 2562 रेटिंग के आर्यन नें रूस के 2647 रेटिंग के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन डिफेंस मे मात्र 27 चालों मे जीत दर्ज की है । और अब वह भारत के प्रग्गानंधा और अधिबन भास्करन के साथ 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । प्रग्गानंधा नें आज रूस के मिखाइल कोबालिया से ड्रॉ खेला तो अधिबन भास्करन नें फ्रांस के माज़े सेब्स्टीएन को पराजित किया और अब अंतिम राउंड मे इन ही तीनों खिलाड़ियों पर शीर्ष मे जगह बनाने का दारोमदार होगा । तीनों खिलाड़ी अभी 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है जबकि 9 राउंड के बाद चीन के हाउ वांग, रूस के डेविड परवयन ,आन्द्रे एसीपेंकों ,ईरान के परहम मघसूदलू और टर्की के यिलमज मुस्तफा 7 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है

देखे आर्यन की जीत का विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से